vedic-gram.in

वैदिक ग्राम

वैदिक जीवन दर्शन धर्मार्थ न्यास

यह एक पंजीकृत न्यास है। इसका पंजीकरण दिसंबर 2017 में हुआ था। इसके मुख्य उद्देश्य –

1. परंपरागत मूल्यों के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कराना तथा वैदिक शिक्षा का संरक्षण व प्रचार।

2. जन सामान्य के लिए विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सुविधाओं की कमी होती है वहां मौलिक व उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं को प्राप्त कराना।

3. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग व अनाथ व्यक्तियों के लिए चिकित्सा संबंधी तथा शिक्षा संबंधी सहयोग प्रदान करना।

4. गोपालन प्राकृतिक कृषि तथा कुटीर उद्योगों के द्वारा ग्रामीण रोजगार बढ़ाना तथा इसके द्वारा ग्राम विकास करना।

5. सौर ऊर्जा तथा अन्य प्रकार के अक्षय ऊर्जा स्रोतों के द्वारा ऊर्जा के विषय में स्वावलंबिता को प्राप्त करना।

वर्तमान में न्यास के पास लगभग 18 एकड़ भूमि है। इस समय एक गौशाला का संचालन हो रहा है। ध्यान योग शिविर वह अन्य इस प्रकार के शिविर का भी आयोजन किया जाता है। जिज्ञासु विद्यार्थियों के लिए वैदिक शिक्षा भी दी जाती है (ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से)।
यह न्यास मुख्य निदेशक तथा अन्य न्यासियों के द्वारा संचालित किया जाता है। न्यास को प्राप्त होने वाले दान पर आयकर अधिनियम 80 जी के अनुसार आयकर से छूट प्राप्त है।

Scroll to Top